घर के सामान्य काम हों या अपना निजी काम, प्रत्येक व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुरूप उन्हें करना आवश्यक क्यों हैं?

किसी भी व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार काम करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योकि जब कोई व्यक्ति अपनी शक्ति और क्षमता के मुताबिक काम करता है तो वो काम सफल और सुख देने वाला होता है। फिर चाहे वो घर का काम हो या निजी काम। घर पर अगर आप काम के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझेंगे और मन से काम करेंगे तो परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ आपका किसी तरह का मनमुटाव नहीं होगा। कभी भी अपने कामों को लेकर किसी दूसरे पर निर्भर नहीं होना चाहिए। अगर हम अपने घर का काम या अपना निजी काम नहीं करेंगे तो हम कामचोर बन जाएँगे।


1